जब दिलों के धड़कन मिलने लगे थे
हर सांस तेरी मेरी जिन्दगी बनने लगे थे
तेरे प्यार में हम तो मचलने लगे थे
होठों ने जब तोड़ी थी सारी बंदिशें
जुबां ने जब बयाँ की थी अपनी ख्वाहिशें
बंद आँखों से भी दिख रही थी तेरे मन की चाहतें
दो जिस्म एक जान होने लगे थे
तेरी आगोश में हम तो पिघलने लगे थे
तेरी प्यास की बूंदों से प्यास बुझाया
तेरी धड़कनों की आहट से दिल मचलाया
जकड़ लिया फिर तुझको अपनी बाहों में
प्यार छलकती गयी तेरी आंहों में
करीब से और करीब होने लगे थे
तेरी बांहों में अब हम खोने लगे थे
तारे भी अब सोने लगे थे
तुझसे प्यार हम जो करने लगे थे.
हर सांस तेरी मेरी जिन्दगी बनने लगे थे
तेरे प्यार में हम तो मचलने लगे थे
होठों ने जब तोड़ी थी सारी बंदिशें
जुबां ने जब बयाँ की थी अपनी ख्वाहिशें
बंद आँखों से भी दिख रही थी तेरे मन की चाहतें
दो जिस्म एक जान होने लगे थे
तेरी आगोश में हम तो पिघलने लगे थे
तेरी प्यास की बूंदों से प्यास बुझाया
तेरी धड़कनों की आहट से दिल मचलाया
जकड़ लिया फिर तुझको अपनी बाहों में
प्यार छलकती गयी तेरी आंहों में
करीब से और करीब होने लगे थे
तेरी बांहों में अब हम खोने लगे थे
तारे भी अब सोने लगे थे
तुझसे प्यार हम जो करने लगे थे.
No comments:
Post a Comment