Photo taken from Danik Jagran News Paper, Varanasi 12 March, 2013 Japanese who living in Varanasi pray for people who died in Tsunami and Earthquake 11 March 2011. |
फिर एक सुनहरी किरण आयेगी
आशाओं के फूल खिल जायेंगे
जगमगाते ये आशा फिर से लगेंगे मुस्कुरायेंगे
हर कली में रंग भर जाएगी
फिर एक सुनहरी किरण आयेगी.
विनाश की वो लीला में वे दिल दूसरों के लिए भी रोये थे.
एक दूसरे के आँसू ने ही सबके दुःख धोये थे.
मदद के हर एक सहारे से विकास ने रफ़्तार बनायी थी.
सुनहरी किरण की आशा में हर जिन्दगी मुस्कुरायी थी.
आओ मिलके करें प्रार्थना उन प्राणों के लिए...
जो थे अनजाने.....
हे ईश्वर! उन अनजान प्राणों को शान्ति प्रदान करना,
उनके सगे-सम्बन्धियों के हर कष्ट को दूर करना.
प्रकृति से जान लिया कि वो हमें निडर बनाती है;
कष्ट के कठिनतम पलों में भी सुनहरी किरण दिखलाती है.
No comments:
Post a Comment