Hello friends! I am gonna to write this lines for all my Geo-Classmates.. I wrote these lines really from my feelings when Honey Bees kissed me sweetly on Geology Tour... That time was March when we all Geo Baratii went to Lakhania Dari. Doing masti and fun.. Suddenly Bees shot sweet guns.. Their कांटा bit my head.. On my खोपड़ी मधुमक्खियों का shed..
Geology Tour बना Tragedy Tour,
मधुमक्खियों ने पढ़ाया पाठ वो भी होकर क्रूर,
लखनिया दरी पहुंची जब अपनी गाड़ी
उतरी नीचे सारी सवारी,
Teachers भी थे साथ; लिए कैमरा अपने हाथ
घेरा बना प्रवचन सुना, गाय माता ने भी वचन सुना;
सुनकर प्रवचन भुलाया उसे;
teachers की अब फिक्र किसे?
पहुँच किनारे फोटो खिंचवाया
कूदा, फांदा और मज़ा आया.
पर किसे था पता? भुगतनी होगी सबको एक की खता;
खता थी की उसने ढेला मारा,
मधुमक्खियों का निकला झुण्ड सारा
जब तक चला पता तो हो गयी थी देर,
लिया मधुमक्खियों ने मुझको घेर.
जान बचने के लिए केवल भागना सूझा
किसी को क्या हुआ कुछ न बूझा,
झुण्ड लगी मुझे गाना सुनाने,
मैं तो लगा कूद के भागने.
Dip, Strike क्या होता है?
असल में अब समझ आया
जब मेरी खोपड़ी के साये में मधुमक्खियों ने कांटा घुसाया.
चाह तो रहीं थी वो मुझको करने को Kiss;
Good Luck था मेरा की सबने किया Miss.
मेरे Jasmine तेल का था कमाल कि
सारी मधुमक्खियों को टोपी पहनाया,
गुस्सा हो उनके झुण्ड ने मेरी खोपड़ी बजाया,
झाड़ी जैसे बाल में गयी एक मधुमक्खी फंस,
गया उसका काँटा मेरी खोपड़ी में धंस.
हाथ डाल के उसको भगाया,
Thanks to GOD, कि मैं उपर आया.
पीछा न छूटा था उस तबाही के मंज़र से;
जान भी सूख गयी थी इस खाली बंजर से.
लिया बैग को खोपड़ी पे एक दम भरा
रॉकेट जैसी स्पीड में मैं उड़ भगा,
पीछा छूटा जब मेरा उनसे
सोचा थोडा रुकूं जरा..
रुका तो लगी खोपड़ी घूमने,
चक्कर से मदहोशी लगी चूमने.
किसी का चश्मा, तो किसी के जूते,
न जाने इस tour में किसके क्या टूटे?
चूने कि मांग बढ़ी, मैंने उसे अपने खोपड़ी पे गढ़ी.
किस्मत थी जिनकी खराब,
कांटे का असर पहुंचा अपने शवाब
सूजा आँख, सूजे गाल
सूज गया सब कुछ
अब सूज गयी मेरी चाल.
इसी चाल में बढ़े आगे
आस में कि कभी तो मेरी किस्मत जागे.
मारकुंडी से होकर पहुंचे हम चोपन
थकावट लगी हमे घोपन,
हो चली थी शाम, दिन रहा बस मस्ती के नाम.
तो ऐसा रहा हमारा Geology Tour,
concept गयी तेल लेने, बस मस्ती कि भरपूर!!!
Geology Tour बना Tragedy Tour,
मधुमक्खियों ने पढ़ाया पाठ वो भी होकर क्रूर,
लखनिया दरी पहुंची जब अपनी गाड़ी
उतरी नीचे सारी सवारी,
Teachers भी थे साथ; लिए कैमरा अपने हाथ
घेरा बना प्रवचन सुना, गाय माता ने भी वचन सुना;
सुनकर प्रवचन भुलाया उसे;
teachers की अब फिक्र किसे?
पहुँच किनारे फोटो खिंचवाया
कूदा, फांदा और मज़ा आया.
पर किसे था पता? भुगतनी होगी सबको एक की खता;
खता थी की उसने ढेला मारा,
मधुमक्खियों का निकला झुण्ड सारा
जब तक चला पता तो हो गयी थी देर,
लिया मधुमक्खियों ने मुझको घेर.
जान बचने के लिए केवल भागना सूझा
किसी को क्या हुआ कुछ न बूझा,
झुण्ड लगी मुझे गाना सुनाने,
मैं तो लगा कूद के भागने.
Dip, Strike क्या होता है?
असल में अब समझ आया
जब मेरी खोपड़ी के साये में मधुमक्खियों ने कांटा घुसाया.
चाह तो रहीं थी वो मुझको करने को Kiss;
Good Luck था मेरा की सबने किया Miss.
मेरे Jasmine तेल का था कमाल कि
सारी मधुमक्खियों को टोपी पहनाया,
गुस्सा हो उनके झुण्ड ने मेरी खोपड़ी बजाया,
झाड़ी जैसे बाल में गयी एक मधुमक्खी फंस,
गया उसका काँटा मेरी खोपड़ी में धंस.
हाथ डाल के उसको भगाया,
Thanks to GOD, कि मैं उपर आया.
पीछा न छूटा था उस तबाही के मंज़र से;
जान भी सूख गयी थी इस खाली बंजर से.
लिया बैग को खोपड़ी पे एक दम भरा
रॉकेट जैसी स्पीड में मैं उड़ भगा,
पीछा छूटा जब मेरा उनसे
सोचा थोडा रुकूं जरा..
रुका तो लगी खोपड़ी घूमने,
चक्कर से मदहोशी लगी चूमने.
किसी का चश्मा, तो किसी के जूते,
न जाने इस tour में किसके क्या टूटे?
चूने कि मांग बढ़ी, मैंने उसे अपने खोपड़ी पे गढ़ी.
किस्मत थी जिनकी खराब,
कांटे का असर पहुंचा अपने शवाब
सूजा आँख, सूजे गाल
सूज गया सब कुछ
अब सूज गयी मेरी चाल.
इसी चाल में बढ़े आगे
आस में कि कभी तो मेरी किस्मत जागे.
मारकुंडी से होकर पहुंचे हम चोपन
थकावट लगी हमे घोपन,
हो चली थी शाम, दिन रहा बस मस्ती के नाम.
तो ऐसा रहा हमारा Geology Tour,
concept गयी तेल लेने, बस मस्ती कि भरपूर!!!
No comments:
Post a Comment