हेल्लो दोस्तों! काफी अरसे के बाद आप सबका स्वागत है. असल में पलायन कर गया था कुछ दिनों के लिए क्यूंकि पढाई में ज्यादा समय देना पढ़ रहा था. फिलहाल इस समय तो गर्मी की छुट्टी हो गयी है तो क्यूँ न कुछ नया किया जाये. तो मई अपने कुछ अच्छे और बहुत कुछ बकवास विचार से आप लोगों को परेशान करने आ गया हूँ. सोच रहा हूँ की कुछ नया करूँ ताकि कुछ नया सोचने को मिल जाये. तो शयद मई अपने सपने से कुछ नया ले कर आऊं. तो आज का विषय है मेरा 4 Semester में जिंदगी. क्या बताऊँ मैं तो लाइफ का सुस्त घोड़ा हो गया. सोना सोना और खूब सोना.. हे हे हे... तो मैंने निश्चय किया था की इस साल मई करूँगा पढ़ाई करूँगा. पर जिंदगी ने ऐसा मद दिखया की मैं भटक गया किस किस रस्ते जाऊँ. so I confuse with rasta where I gotta go.. confusin with place to place and then OMG.... :( :'(
No comments:
Post a Comment